बांदा, नवम्बर 14 -- जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में शोकसभा एवं दीप जलाकर दो मिनट का मौन रखा। विगत दिनों दिल्ली कार बम विस्फोट घटना को लेकर कांग्रेसजनो ने कचहरी स्थित अशोक स्तंभ पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि देश के अंदर आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। दिल्ली में आतंकवादियों द्वारा कार बम ब्लास्ट जैसी घटना को अंजाम दिया गया। इसमें काफी संख्या में लोग मारे गए और घायल हुए। कहा कि बम ब्लास्ट में जिन परिवारजनों के लोगों की जान गई है उनको एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ ही घायलों को समुचित इलाज एवं 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। इस दौरान शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा कि अगर...