बांदा, मार्च 18 -- थ्रेसर में साड़ी फंसने से चपेट में आई महिला की मौत हो गई। ष्घटना के समय उसका पति, सास-ससुर, देवर और भाई मौजूद था। घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी। करतल क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी शिवकुमार पटेल की 30 वर्षीय पत्नी रचना सोमवार दोपहर बाद अपने खेत में मटर की फसल की थ्रेसिंग कराने गई थी। लगभग साढ़े तीन बजे जैसे ही थ्रेसर चालू हुआ। ट्रैक्टर और थ्रेसर के मध्य लगी शाफ्ट के संपर्क में आ गई। शॉफ्ट में साड़ी फंस जाने के कारण थ्रेसर मशीन ने कई चक्कर घुमा दिया, जिससे पूरे शरीर में गम्भीर रूप से चोट लग गई। ट्रैक्टर बन्द कर तत्काल परिवार के लोग निजी वाहन में लाद कर इलाज के लिए सीएचसी ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दमतोड़ दिया। घटना के समय मृतका का ससुर, सास, देवर, पति और गाजीपुर गांव निवासी भाई मौके पर मौजूद थे। मृत...