बांदा, नवम्बर 10 -- तिंदवारी थाना के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल जा रहे छात्र को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों को समझाकर जाम खुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। सोमवार सुबह 15 वर्षीय छात्र कुंजबिहारी पुत्र संतोष साइकिल से अपने विद्यालय सतनारायण इंटर कालेज जा रहा था। इसी दौरान थाना से चंद कदम की दूरी पर डस्ट से भरे तेज रफ्तार डंपर ने छात्र को रौंद दिया। जिससे साइकिल सवार छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...