बांदा, नवम्बर 17 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के अरबई गांव में तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। रविवार की शाम अरबई निवासी 11 वर्षीय हर्ष पुत्र जयपाल गुप्ता खेलते-खेलते तालाब पहुंच गया। यहां वह तालाब में डूब गया। बच्चे के लापता होने के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने तालाब में खोजबीन शुरू की। लेकिन देर रात तक शव नहीं मिल सका। सोमवार सुबह करीब आठ बजे गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...