बांदा, अक्टूबर 29 -- नगर कोतवाली के सेढ़ू तलैया (अलीगंज) में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत नौ लोग लहूलुहान हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट दर्ज कर सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया। संतोष कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह डीजे का काम करता है। रात दस बजे डीजे बजाकर उसे चेक कर रहा था। तभी पड़ोसी ठाकुरदीन, पत्नी शीला आए और गाली देने लगे। इसी बीच लोहे की रॉड व डंडा लेकर उसके पुत्र महेश, बल्लू, सुरेश आदि भी आ गए। डरकर वह घर में घुस गया। हमलावर घर से घसीटते हुए बेटे युवराज को बाहर ले गए और जमकर मारा। बचाने में उसकी भी पिटाई की। गुहार सुनकर पत्नी प्रभा व पड़ोसी दीपक पहुंचे तो उन्हें भी लोहे की राड से लहूलुहान कर दिया। सभी क...