बांदा, दिसम्बर 2 -- विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक हुई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान वर्ष 2025-26 की प्रगति समीक्षा करते हुए बैंकों में लंबित आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी जे.रीभा ने एचडीएफसी बैंक, पीएनबी बैंक के प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की l उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए इंडियन बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंकों में लंबित आवेदनों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक जनपद एक उत्पाद योजना क...