बांदा, नवम्बर 14 -- जिलाधिकारी ने बस स्टैंड सहित तहसील क्षेत्र के दो राजकीय हाईस्कूल विद्यालयों का निरीक्षण किया। संबंधित विभागों से समय से कार्य पूराकर हैंडओवर करने के साथ ही कमासिन बीडीओ को रास्ता बनाए जाने के निर्देश दिया। गुरुवार को जिलाधिकारी जे. रीभा ने बबेरू में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। कहा कि जगह तो अपर्याप्त है, लेकिन रोडवेज स्टैंड बनकर तैयार है। उसे जल्द से जल्द चालू किया जाए। बस स्टैंड के अंदर जर्जर हालत में पानी की टंकी के बारे में जानकारी ली। एसडीएम अविनाश त्यागी से कहा की संबंधित विभाग से जानकारी करें यदि पानी सप्लाई नहीं दे रहे तो यहां से हटाए। इसके बाद विकास खंड कमसिन के ग्राम पंचायत इंगुवा और मऊ में बन रहे राजकीय हाईस्कूल विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी ली और कहा कि जल्द से ...