बांदा, नवम्बर 11 -- तिंदवारी थाने से चंद कदम की दूरी पर साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान एक घंटे तक रोड जाम रहा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव का 16 वर्षीय कुंजबिहारी पुत्र संतोष सत्यनाराण इंटर कालेज में कक्षा दस में पढ़ता था। वह सोमवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था। तभी तिंदवारी थाने के समीप महोबा से डस्ट भर कर फतेहपुर की तरफ जा रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के समझाने बुझाने...