बांदा, नवम्बर 17 -- अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी 45 हजार रुपये व जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने बताया कि शनिवार को सुबह पांच बजे जब वह घर के अन्य लोग सो रहे थे तभी बेटी घर से अज्ञात युवक के साथ गई है। वह अपनी सहेली से अक्सर फोन में बात करती थी। उसी से जुड़ा कोई युवक उसे बहला-फुसला लेकर ले गया है। सभी जगह पता किया तो कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...