बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव निवासी पिता ने जिस बेटी को मरा समझ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था वह दो माह बाद महाराष्ट्र में जिंदा मिली। मरका थाना पुलिस व एसओजी ने उसे सकुशल बरामद कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जानकारी के अनुसार मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेणा के रहने वाले बिन्दा प्रसाद दो साल से बेटी से मिलने उसके ससुराल अतर्रा जा रहे थे। बेटी के न मिलने और ससुरालीजनों के जवाब से संतुष्ट न होने पर पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद 02 सितंबर 2025 को थाना मरका में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि वादी ने शिकायत कर बताया कि पुत्री रागिनी की शादी 23 फरवरी 2023 को अखिलेश कुमार निवासी जयरामबारी थाना अतर्रा के साथ की थी। पुत्री रागिनी को उसके ससु...