बांदा, नवम्बर 5 -- खेती की तीन बीघे जमीन बेचने के नाम पर महिला और उसके पति सहित चार सगे संबंधियों ने 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पत्नी के अपहरण में फंसाने की उलटा धमकी भी दी। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के इंदिरा नगर निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पैलानी के कानाखेड़ा गांव में उन्होंने सत्येंद्र सिंह से तीन बीघा जमीन खरीदने की बात तय की। उसने 11 लाख रुपये कीमत बताई। 24 जून को दस लाख रुपये देकर रजिस्ट्री कार्यालय में इकरारनामा वय कराया। शेष एक लाख रुपये मिलने पर पूर्ण बैनामा की बात तय हुई। बाद में सत्येंद्र ने अपने पिता सुभाष के कहने पर जमीन बेचने से इंकार कर दिया और कहा कि साढ़े 17 लाख में बेचेंगे। उसने उनकी बात स्वीकार कर ली और सात लाख रुपये दिए। शेष 50...