बांदा, अप्रैल 23 -- बांदा। संवाददाता। घरेलू कामकाज को लेकर मंगलवार को छोटी बहन से हुए विवाद के बाद बड़ी बहन ने जहर खाकर जान दे दी। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। घटना के समय मां और पिता घर में नहीं थे। अधिवक्ता गजराज प्रसाद शहर कोतवाली क्षेत्र के शुकुलकुआं में परिवार के साथ रहते हैं। वैसे उनका मूल घर देहात कोतवाली क्षेत्र के ददरिया गांव में है। मंगलवार को उनकी पत्नी किसी काम से ददरिया गांव गई थीं। गजराज भी खाना खाने के बाद कचहरी चले गए। घर में बेटियां श्वेता (19) और दीपिका थीं। गजराज ने बताया कि घर के कामकाज को लेकर श्वेता का छोटी बहन दीपिका से विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर श्वेता ने जहर खा लिया। सूचना पर वह लोग पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर...