बांदा, नवम्बर 14 -- चार वर्ष से लापता न्यायालय अभिलेखपाल (लिपिक) की तलाश को लेकर एडीजी जोन प्रयागराज ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। न्यायालय अभिलेखपाल हाईकोर्ट से लौटते समय दो दिसंबर 2021 को लापता हो गए थे। बेटे आलोक प्रताप ने तिन्दवारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एडीजी जोन ने इस संबंध में जनपद पुलिस को पत्राचार किया है। वहीं, इस मामले में पांच अक्टूबर 2025 को हत्या के उद्देश्य से अपहरण का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। एडीजी जोन प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा किए गए पत्राचार के अनुसार गुमशुदा कामता सिंह पुत्र सत्तीदीन निवासी धौसड़, थाना तिन्दवारी जनपद बांदा की वर्ष 2021 में थाना तिन्दवारी में गुमशुदगी दर्ज है। कर्मचारी कामता सिंह का अभी तक पता न लगने पर प्रकरण की संवेदनशीलता को लेकर उनके द्वारा गुमशुदा की बरामदगी के उनके द्वारा...