बांदा, नवम्बर 6 -- तिंदवारी थाने के खौड़ा गांव में तीन दिन पहले हुई चचेरे भाई की हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभी तीसरा आरोपी पिता फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दो नवंबर को खौंड़ा गांव में कमल शुक्ला के पुत्र विनीत शुक्ला उर्फ छोटा बउवा पर चचेरे भाइयों व दादा ने हमला कर दिया था। सिर में फावड़ा लगने से कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। मां पुष्पा की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी बड़कू उर्फ मुन्ना, बेटे अनित उर्फ मुखिया तथा सुनीत के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मंगलवार को मुख्य आरोपी अनित उर्फ मुखिया को ढाबा के पास से पकड़ा गया था। बुधवार को दोपहर दूसरे आरोपी सुनीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वह तिंदवारी कस्बा ...