बांदा, नवम्बर 17 -- पैलानी तहसील के जसपुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खप्टिहाखुर्द निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र सौंपा है। उन्होंने गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है। ग्राम प्रधान सहित किसानों ने पंचायत सदस्यों के साथ प्रस्ताव पास कर जिलाधिकारी को भेजा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि धारा-छह के अंतर्गत चकबंदी निरस्त कराई जाए। उन्होंने कई बिंदुओं में कारण बताए। प्रधान का कहना है कि पारित प्रस्ताव में सभी की सहमति है। जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...