बांदा, नवम्बर 11 -- दो दिन पूर्व बाईपास चौराहे पर युवक को घर से बुलाकर अधमरा करने के बाद हमलावर फरार गए। इलाज के दौरान घायल युवक की रविवार शाम मौत हो गई। मारपीट का पूरा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि मौके से दो बाइकें बरामद होने पर भी पुलिस एक भी हमलाकर को गिरफ्तार नहीं कर सकी। उनसे खुद पुलिस सीसीटीवी के फुटेज मांग रही है। इसके खिलाफ मंगलवार को चक्काजाम किया जाएगा। देहात कोतवाली के गुरेह का सहदी पुरवा गांव निवासी बृजबिहारी के पुत्र प्रेमचंद्र को गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे दोस्त साहिल सिंह ने फोन कर बाईपास चौराहे पर बुलवाया। बाइक से प्रेमचंद्र चौराहे पर पहुंचा तो वहां प्रांजल पुत्र राजेश गुप्ता, पीडी कंप्यूटर वाले का पुत्र, गोलू सिंह आठ अन्य लोगों के साथ हॉकी, चैन, डंडे लिए खड़े थे। सभी ने उसकी हॉकी व ...