बांदा, फरवरी 17 -- बांदा, संवाददाता। पैलानी थानाक्षेत्र के महबरा गांव में घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई। वारदात को उसके प्रेमी ने अंजाम दिया। भीड़ ने हत्यारोपित को पकड़कर पीट-पीटकर मारा डाला। सुरक्षा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। थानाक्षेत्र के महबरा गांव निवासी 22 वर्षीय मरजीना पुत्र मोहम्मद हुसैन और पड़ोसी गांव सबादा के 24 वर्षीय राहुल निषाद पुत्र गया प्रसाद निषाद के बीच करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गत वर्ष चार दिसंबर को मरजीना के घरवालों ने उसका निकाह कर दिया। रविवार को दिन में मरजीना अपनी ससुराल से मायके आई। रात करीब डेढ़ बजे राहुल निषाद दीवार फांदकर उसके घर में घुसा। धारदार हथियार से उसपर ताबड़तोड़ हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। घरवालों का शोर सुनकर जुटे आसपास के...