बांदा, दिसम्बर 3 -- तिंदवारी थाना क्षेत्र के जरिया गांव में बुधवार को एक अधेड़ का खेत में शव मिला है। 45 वर्षीय रमेश आरख पुत्र नत्था निवासी ग्राम जरिया थाना तिन्दवारी के रूप में उसकी शिनाख्त हुई है। जिसकी गला कसकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को जरिया गांव में नाला भैया लाल जाटव के खेत में शव मिला है। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। तिंदवारी थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...