बांदा, नवम्बर 11 -- जिले की सीमा में स्थित सिंगपुर कस्बा में सोमवार को डीएपी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। किसानों को जब दोपहर 12 बजे तक खाद नहीं मिली तो हंगामा शुरू कर दिया। सचिव पर किसानों ने चहेतों को टोकेन देकर खाद की कालाबाजारी करने और आम किसानों को खाद न देने का आरोप लगाया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। कस्बा सिंहपुर में सहकारी समिति में दर्जन भर से अधिक गांव लगे हुए हैं। डीएपी खाद के लिए किसान व महिलाएं गावों से सुबह चलकर बिना कुछ खाए सोमवार को लाइन में लग गए। घंटों खड़े रहने बाद उन्हें टोकन नहीं दिया गया। दोपहर तक इंतजार के बाद जब उन्हें मायूसी हाथ लगी तो नारेबाजी व हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि सप्ताह भर से खाद न मिलने के कारण बैरंग शाम को घर चले जाते हैं। सिंहपुर व ओरन सोसायटी के सचिव घ...