बांदा, दिसम्बर 2 -- खाद की समस्या को लेकर क्षेत्र में आए दिन किसान मुख्य मार्ग में जाम लगा रहे हैं। मंगलवार को सिंघन कला समिति में खाद समय से न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने मुख्य चौराहे में जाम लगा दिया। किसानों व उनके साथ मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा भी काटा। इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को खासा परेशान पड़ा। इस दौरान पूरे घटनाक्रम की जब पुलिस को सूचना मिली तक वह भी मौके पहुंच गई। पुलिस यहां किसानों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...