बांदा, नवम्बर 11 -- किसानों की खाद की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजा सिंह की अगुवाई में किसानों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। उप जिलाधिकारी अतर्रा को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान एक एक बोरी डीएपी खाद के लिए कई घंटों लाइन में खड़ा रहता है। उसके बावजूद भी उसको खाली हाथ घर वापस जाना पड़ता है। दूसरी ओर प्राइवेट खाद विक्रेता दुकानदारों के यहां मनमाने दामों पर खाद खरीदने को किसान मजबूर है। ऐसी स्थिति में यदि समितियां में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद किसानों को उपलब्ध न कराई गई तो भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, सुशील चौरिहां, रामलखन सिंह, अ...