बांदा, दिसम्बर 2 -- बबेरू तहसील में काली पट्टी बांधकर पंचायत सचिवों ने विरोध जताया। इस दौरान कहा कि यह विरोध मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। यही नहीं मांगों को मंगवाने के लिए आंदोलन तक किया जाएगा। मंगलवार को ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली एवं मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों के थोपे जाने से नाराज पंचायत सचिवों ने ब्लॉक कार्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। चार दिसंबर तक प्रदेश व्यापी सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन की घोषणा की। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने संयुक्त रूप शासन को पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों पर सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय लेने से नाराज दोनों संबंधों के पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण आंदोलन का निर्णय लिया है। बताया कि चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्...