बांदा, नवम्बर 6 -- कालिंजर दुर्ग में कार्तिक मेले में आए दर्शनार्थियों के ऊपर बुधवार दोपहर अचानक एक चट्टान खिसककर गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक महिला समेत छह श्रद्धालु जख्मी हो गए। सभी घायलों को कालिंजर पीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर एक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कालिंजर दुर्ग में भगवान नीलकंठ के दर्शन के लिए बुधवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर करीब दो बजे किले के रास्ते में बलखंडेश्वर महादेव मंदिर के निकट अचानक एक बड़ी चट्टान खिसककर गिर पड़ी। इससे दर्शनार्थियों में भगदड़ मच गई। हादसे में 23 वर्षीय भरतलाल, 17 वर्षीय मनीष पाल, 22 वर्षीय कृष्णा अहिरवार समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से कालिंजर पीएचसी भिजवाया। तीन घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई। वहीं, कृ...