बांदा, नवम्बर 6 -- बांदा-हमीरपुर मार्ग के मध्य पैलानी तहसील के महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। सुबह से ही भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना तथा दुग्धाभिषेक कर माथा टेकते नजर आए। महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, नारियल, पान-बतासा, दूध से अभिषेक किया। कार्तिक पूर्णिमा के प्रथम दिन बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर आदि जगहों से श्रद्धालुभक्तों का मेला प्रांगण में जमावड़ा लगता है। कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव में महाकालेश्वर में दो दिवसीय मेला, दंगल तथा तीन दिनों तक खप्टिहाकलां कस्बे पर मेला दंगल, दो रामलीलाएं होती है। थाना पैलानी के अलावा थाना तिंदवारी, जसपुरा, चिल्ला, कोतवाली देहात सहित भारी मात्रा में पुलिस बल, महिला पुलिस बल रहता है। बच्चों व महिलाओं ने मेले में लगी दुकानों...