बांदा, नवम्बर 17 -- कायस्थ समाज के लोगों ने महामाई स्थित चित्रगुप्त मंदिर में एकजुट होकर मंत्रणा की। आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव में अपनी सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व पर चर्चा की। स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनने का द्वितीय एवं अंतिम दौर 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक चलेगा। सोमवार को आयोजित बैठक में आदित्य श्रीवास्तव, डीसी श्रीवास्तव, विजय निगम, नरेंद्र सक्सेना, सिद्धार्थ सिन्हा, लव सिन्हा, चारुचन्द्र खरे, रामू श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि चुनावों में हमेशा से कायस्थ समाज की अग्रिम भूमिका रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...