बांदा, दिसम्बर 2 -- कर्ज और मर्ज से परेशान किसान ने खेत पर सूने घर में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलां गांव निवासी 49 वर्षीय चुन्नू यादव पुत्र भोला यादव किसानी करता था। उसके पास दस बीघा जमीन थी और क्षय रोग से पीड़ित था। उसने खेती किसानी के लिए एक लाख रुपये का कर्ज ले लिया था। वह सोमवार की सुबह घर से खाना खाकर खेत जाने के बात कहकर निकल गया। तभी घर से तीस मीटर दूर राकेश निषाद पुत्र झुरिया निषाद के खाली पड़े निर्माणाधीन मकान के अंदर खूटी पर अगौछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को बकरी चरा वहां से निकल रही राकेश निषाद की पुत्री शालू ने देखा तो दरवाजे खुले थे। वह मौके पर पहुंची देखा तो चुन्न...