बांदा, मार्च 15 -- कताई मिल मजदूर मोर्चा के मजदूरों ने कताई मिल गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। आरोप है कि यूपी स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड की मशीनरी बिक्री एवं भवन ध्वस्तीकरण पर रोक लगाए जाने की मांग की है। अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कताई मिल के कार्मिकों के पक्ष में मिल बंदी के विरूद्ध न्याधिकरण द्वारा पारित एवार्ड के क्रम में पैसा भुगतान के लिए वार्ता हुई। उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता से हुई वार्ता के क्रम में प्रबंधक निदेशक राजेश कुमार के समक्ष बीते 4 और 8 जनवरी को वार्ता हुई। वार्ता के क्रम में भुगतान प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक भुगतान तो किया नही गया। मिल प्रबंधन द्वारा मिल मशीनों की मोटर एवं मंहगे कलपुर्जों को बेंच दिया गया। यही नही बिल्डिंग का ध...