बांदा, सितम्बर 20 -- बांदा। जिले में तैनात रहे सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव आशा कार्यकर्ता चयन प्रक्रिया में की गई अनियमितताओं में दोषी पाए गए हैं। इसको लेकर शासन ने उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। एडी हेल्थ मनोज कुमार सेन ने बताया कि निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट एक माह में तलब की गई है। इससे पहले जुलाई में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मामले को नरैनी से भाजपा विधायक ओममणि वर्मा ने सदन में भी उठाया था। डॉ. अनिल कुमार वर्तमान में जिला चिकित्सालय बदांयू में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात हैं। एडी हेल्थ के मुताबिक बांदा में तैनाती के दौरान तत्कालीन सीएमओ डॉ. अनिल कुमार पर शासन की ओर से निकली आशा कार्यकर्ता चयन भर्...