बांदा, दिसम्बर 8 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को विकास प्राधिकरण व पुलिस की टीम बुलडोजर के साथ नरैनी रोड पहुंची। यहां मेडिकल कॉलेज के पास विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। बीडीए सचिव ने बताया कि दो माह पहले चेतावनी दी गई थी, पर अवैध प्लाटिंग व निर्माण नहीं हटाया गया। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के पीछे उर्मिला व किशोरी उर्फ बुल्लू की जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। अजीत गुप्ता, प्रकाश मिश्रा व राजभवन उपाध्याय की ओर से प्लाटिंग की जा रही थी। बांदा विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग चिह्नित कर 31 जुलाई को चालानी कार्यवाही की। प्राधिकरण में मुकदमा दायर किया गया। विपक्षी को पर्याप्त अवसर दिया गया। प्रापर्टी डीलर ने खुद ध्वस्तीकरण नहीं किया। इसके बाद आदेश पारित किया गया। प्रापर्टी डीलरों से कहा गया कि अवैध प्लाटिंग को 30 दिवस...