बांदा, दिसम्बर 2 -- मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है। मंगलवार को पैलानी तहसील के सभागार कक्ष में एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट कार्य पांच बीएलओ को सम्मानित किया गया। इसमें बूथ संख्या 140 के दिनेश मोहन सहायक अध्यापक, 107 के हरिओम सोनी सहायक अध्यापक, पांच के किशन कुमारी आंगनवाड़ी, 18 के विशाल गुप्ता सहायक अध्यापक व 120 के अनूप कुमार अनुदेशक आदि को सम्मानित किया गया। इसी तरह शहर में भी एक आंगनबाड़ी समता दिवेदी को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...