बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता खाईंपार मोहल्ला में देर रात युवती को अकेला देख शरारतियों ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। कपड़े फाड़ते हुए रेप करने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर निकले, तब आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मोहल्ला खाईंपार युवती के मुताबिक बीती नौ अप्रैन की देर रात ताज गार्डन से वह अपने घर जा रही थी। आरोप लगाया कि घर के पास राबी, राजू और बाबू और शफीक के अलावा दो-तीन अज्ञात युवक मिले। आरोपति बुरी नीयत से पकड़कर खींचने लगे। शोर मचाने मारपीट कर कपड़े फाड़ बलात्कार करने की कोशिश की गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित भाग निकले। जाते वक्त शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...