हमीरपुर, नवम्बर 5 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग में रानी लक्ष्मीबाई तिराहा के पास पाइपलाइन लीकेज होने से भारी वाहनों के निकलने से सड़क ध्वस्त हो रही है। शिकायत के बाद जल संस्थान लीकेज ठीक नहीं कर रहा है। कस्बे के मध्य से गुजरे बांदा मार्ग में लक्ष्मी बाई तिराहा के समीप जल संस्थान की पाइपलाइन में लीकेज होने से पानी सड़क में बह रहा है। भारी वाहनों के गुजरने से सड़क में भारी भरकम गड्ढे हो गए हैं। जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार शिकायत के बाद जल संस्थान पाइपलाइन का लीकेज ठीक नहीं कर रहा है। जिससे सड़क ध्वस्त हो रही है। जल संस्थान के अवर अभियंता आशीष यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। गुरुवार को मौके पर जाकर मरम्मत कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...