बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। लोकसभा सांसद तनुज पुनिया ने संसद में शून्य काल के दौरान लालगंज से बाराबंकी खंड को फोर लेन करने की मांग की। श्री पुनिया ने कहा कि बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में बांदा से लालगंज एवं बाराबंकी से बहराइच खंड को फोरलेन किए जाने का प्रस्ताव सम्मिलित है। जिसकी डीपीआर भी बनवाई जा रही है। लालगंज से बाराबंकी खंड लगभग 110 किलोमीटर का है जिसे प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया है। यह मार्ग क्षेत्र में औद्योगिक, खनिज परिवहन, कृषि विपणन एवं पर्यटकों के आवागमन के लिए भी महत्वपूर्ण है और इस पर वाहनों का दबाव बहुत अधिक है। जिससे बाराबंकी विशेष कर हैदरगढ़ का यातायात बहुत प्रभावित हो रहा है। श्री पुनिया ने यह भी कहा कि बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन में लालगंज से बाराबंकी खंड को भी सम...