प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- शेखपुर आशिक का चर्चित मोहर्रम के त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था इस बार बांदा और फतेहपुर के पुलिस एवं पीएसी के जवानों को सौंपी गई है। दोनों जनपद की पुलिस पीएसी के जवान शुक्रवार शाम तक कुंडा पहुंच चुके हैं। मोहर्रम के पूर्व से ही शेखपुर आशिक, भदरी से लेकर कुंडा तक 47 प्वाइंट सुरक्षा के लिए चिंहित किए गए हैं। कुंडा के शेखपुर आशिक का मोहर्रम का त्योहार पिछले एक दशक से विवादित चल रहा है। दस वर्ष पहले शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के दिन चौक से ताजिया कर्बला जाने के रास्ते पड़ने वाले बजरंग बली के मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ, भंडारा किए जाने को लेकर विवाद शुरु हुआ। तब से हर वर्ष मोहर्रम के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने को पुलिस प्रशासन मोहर्रम शुरु होने के पहले से ही कवायद शुरु कर देता है। इस बार भी पुलिस प्रशासन ने जह...