उरई, अक्टूबर 24 -- कुसमिलिया। बांदा जिले के मटौध थाने में तैनात सिपाही की कैंसर से मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव डकोर ब्लॉक के कुठौदा में किया गया। डकोर ब्लॉक कुठौदा निवासी विजय शंकर राजपूत चार भाई थे। यह तीसरे नंबर के थे। पहले नंबर की उमाशंकर टीचर हैं दूसरे नंबर के राम शंकर खेती करते हैं तीसरे नंबर के विजय शंकर थे जो पुलिस में तैनात थे। चौथे नंबर के रवि राजपूत है भी टीचर हैं। पिता ओमकार राजपूत ने बताया की हमारे चार बेटे हैं यह बेटा तीसरे नंबर का विजय शंकर जो पुलिस में बांदा जिले के मटौध थाने में तैनात थे 13 माह पहले थोड़ा दर्द हुआ इसके बाद जिले में उरई मेडिकल में दिखाया इसके बाद झांसी दिखाने के बाद राजीव गांधी हॉस्पिटल दिल्ली में इलाज चलता रहा उनको लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। जिनका गांव में अंतिम संस्कार किया गया। उन्ह...