बांदा, जनवरी 21 -- बांदा। जिले के प्रत्येक विकास खंड व तहसील स्तर पर एक-एक स्थायी हेलीपैड बनाया जाएगा, ताकि आपातकालीन स्थितियों व वीआईपी मूवमेंट में उनका उपयोग किया जा सके। शासन से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी ने जिन तहसीलों और ब्लॉक में हेलीपैड नहीं वहां के एसडीएम से स्थायी हेलीपैड बनाए जाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले के बड़ोखर और बबेरू ब्लॉक में पहले हेलीपैड बने हुए हैं। अब जिले के महुआ, जसपुरा, तिंदवारी, नरैनी,बिसंडा, कमासिन ब्लॉक क्षेत्रों में स्थाई हेलीपैड बनाए जाने की तैयारी है। जिले में जब भी कोई वीआईपी आता है तो जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती तब अस्थाई हेलीपैड बनाना पड़ता है। इसमें धन की खूब बर्बादी होती थी। अब स्थायी हेलीपैड बनने से बार बार धन की ...