बांदा, नवम्बर 17 -- जनपद के नौ शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। लखनऊ के एक होटल में राष्ट्रीय शिक्षा सारथी सम्मान समारोह में जनपद के शिक्षक शामिल रहे। अखिल भारतीय साहित्यकार परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डा. पवन पुत्र बादल ने कहा कि आनंदघर की संकल्पना को पूरा करने के लिए अपनी समृद्ध भारतीय परंपराओं का संरक्षण आवश्यक है। जनपद से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रामकिशोर पांडेय, मीरा रविकुल, सविता देवी, इंसाफ अली, पवन कुमार तिवारी, चंद्रशेखर सेन, अर्चना गुप्ता, दीप्ति राजपूत, प्रदीप बाथम शामिल हैं। इन्हें राष्ट्रीय शिक्षा सारथी सम्मान और राष्ट्रीय आधार सेतु सम्मान से नवाजा गया। शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस समारोह में दिवस्वप्न-संवाद, फूले हैं पलाश वन और हमारे शिक्षा सारथी नामक तीन पुस्तकों...