बांदा, नवम्बर 14 -- ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्रामीण स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानंद इंटर कालेज में किया गया। बाल क्रीड़ा का शुभारंभ उप जिलाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई के गत वर्ष के चैम्पियन छात्र अमित ने मशाल जलाकर समूचे मैदान का चक्कर लगाया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पलहरी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्हरी के छात्र-छात्राओं का घोषवादन व फतेहगंज के सुमित के एकल गीत ने तालियां बटोरी। ब्रजमोहन द्विवेदी, रामदीन पाल, सतीश साहू, सेवा राम, शरद चन्द्र वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाओ ने आयोजन को सफल बनाने मे महती भूमिका निभाई। संचालन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रमेश सि...