बांदा, नवम्बर 17 -- काशी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन मिर्जामुराद वाराणसी में 12 से 14 नवंबर तक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक प्रतियोगिताओ में सफलता प्राप्त की। तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव में कॉलेज की टीम ने कबड्डी एवं कैरम में विजेता बनी। फुटबॉल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस में उपविजेता बनकर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। विभिन्न टीमों के कप्तान कबड्डी और कैरम में सम्राट तिवारी, फुटबॉल में नीतीश सिंह, बैडमिंटन में दक्ष मिश्रा तथा टेबल टेनिस में जितेंद्र जारोनिया ने अपनी टीमों का नेतृत्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्थान के निदेशक प्रो. एसपी शुक्ल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...