कानपुर, जून 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता बांदा की रेप पीड़िता तीन वर्षीय मासूम की हालत बेहद गंभीर है। बुधवार शाम उसे बांदा से हैलट लाया गया तो डॉक्टर भी उसकी हालत देखकर दंग रह गए। पीडियाट्रिक आईसीयू में वह वेटिलेंटर पर है। गायनी, पीडिया और न्यूरो सर्जरी के विशेषज्ञ उसकी देखरेख कर रहे हैं। फिलहाल वह कोमा में है और बीच-बीच में उसे झटके भी आ रहे हैं। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ एसके गौतम के अनुसार, बच्ची की हालत बेहद गंभीर है। उसके नाजुक अंग समेत शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें हैं। वह कोमा में है, लेकिन बार-बार झटके भी मार रही है। डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है। उसकी हालत देखकर लग रहा है कि दुष्कर्म के अलावा उसको जान से मारने का प्रयास भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...