प्रयागराज, मई 4 -- नैनी क्षेत्र में सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण की प्रक्रिया अब शुरू होगी। अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण के लिए नगर निगम के खाते में 50 करोड़ रुपये आ गए हैं। अस्पताल बनाने के लिए नगर निगम ने 50 करोड़ का म्युनिसिपल बांड जारी किया था। म्युनिसिपल बांड के जरिए मिले 50 करोड़ रुपये नगर के खाते में ट्रांसफर हो गया है। राशि मिलने के बाद अब नगर निगम अस्पताल निर्माण के लिए बिड की प्रक्रिया शुरू करेगा। अस्पताल का डिजाइन तैयार करने के लिए नगर निगम कंसलटेंट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएंडडीएस अस्पताल का निर्माण करेगा। शासन स्तर से सीएंडडीएस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के मुख्य वित्त अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि अस्पताल के निर्माण पर 76 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एक साल में अस्पताल का निर्माण पूरा होना...