पूर्णिया, अगस्त 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैंने अपनी राजनीतिक जीवन में कभी बाँटकर राजनीति नहीं की, बल्कि समाज में सबों को साथ लेकर विकास व सेवा के माध्यम से सुन्दर समाज निर्माण करने की दिशा में अपनी ठोस पहल की। यही कारण है कि जाति-धर्म से ऊपर समाज के सभी वर्गों का मुझे आशीर्वाद मिलते रहता है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कुकरौन में आयोजित भाई-चारा सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहीं। मंत्री ने कहा कि आजतक कोई अल्पसंख्यक समाज के लोग ये नहीं कह सकता कि मैंने उनसे धर्मं के आधार पर कोई भेदभाव किया। अल्पसंख्यक समाज के हर गाँव में विकास कार्य किया। अल्पसंख्यक समाज का रहनुमा कहलाने की मेरी कोई इच्छा नहीं बल्कि एक सेवक बनकर उनके दिलों में रहूँगी, इतनी तमन्ना तो रखती हूँ। उन्होंने कहा क...