साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- साहिबगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांझी के अंतर्गत रेंडम साईट बांझी संताली गांव में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शनिवार की देर रात्रि रक्तपट संग्रह किया गया। इसमें 20 साल से ऊपर के सभी लोगों का रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक रक्तपट संग्रह किया गया। फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी व भीबीडी से सम्बंधित सभी बीमारियों के बारे मे लोगों को जागरुक भी किया गया। मौके पर जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. सत्ती बाबू डबडा ने रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को रात्रि रक्तपट संग्रह से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर डॉ. बिनोद कुमार, एमटीएस मनोहर पंडित, एलटी मिठू कुमार, एमपीडब्ल्यू शशिशेखर शर्मा , बेंजामीन मुर्मू , प्रदीप कुमार, सहिया साथी यशोदा देवी, सहिया जासिंता सोरेन सहिया आदि मौजूद थे। शांतिनगर मे...