भरतपुर, सितम्बर 17 -- भरतपुर जिले के डीग उपखंड के खोह थाना क्षेत्र के गांव ककड़ा में 42 वर्षीय विवाहिता सरला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका सरला, मूल रूप से नदबई इलाके के रोनिजा गांव की निवासी थी, जिसकी शादी वर्ष 2005 में अशोक जाट से हुई थी। घटना के बाद ससुराल पक्ष पर हत्या और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामला तब खुला जब ससुराल पक्ष गुपचुप तरीके से सरला का अंतिम संस्कार करने लगा। ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने खोह पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झगड़ा हो गया। बाद में भारी पुलिस बल तैनात कर अधजले शव को कब्जे में लेकर डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया ताकि मौत...