दुमका, अगस्त 18 -- बांग्ला सौर सावन मास के अंतिम दिन सूर्य संक्रांति पर 68 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक जरमुंडी, प्रतिनिधि। सूर्य सक्रांति और सौर बांग्ला सावन मास के अंतिम दिन रविवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में कांवरियों के आस्था का जनसैलाब उमड़ा। फौजदारी बाबा के दरबार में कांवरिया भक्तों के आने का सिलसिला अभी लगातार जारी है। विक्रम संवत् और सौर बांग्ला सावन के समापन के बाद भी बासुकीनाथ मंदिर में कांवरियों की आस्था का प्रवाह निरंतर जारी रहेगा। बासुकीनाथ में भाद्र मेला की शुरूआत हो चुकी है। कांवरियों की भीड़ भादो माह में ढैय्या मेला के बाद भी जारी रहने की उम्मीद है। हंलाकि बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ सालों भर देखी जाती है। खास मौकों और विशेष तिथियों पर भीड़ की तादाद काफी बढ़ जाती है। बांग्ला सौर मास ...