दुमका, अगस्त 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बांग्ला सावन मेला के 29वें दिन शनिवार को भगवान कृष्ण के जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर बाबा बासुकीनाथ धाम में 80 हजार कांवरियों ने पवित्र जलार्पण कर नागेश ज्योतिर्लिंग की स्पर्श पूजा की। बांग्ला सावन के 29वें दिन कांवरियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर, स्पर्श पूजा और पवित्र जलार्पण कर सुख, समृद्धि की कामना की। बांग्ला सावन और जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर दिनभर कांवरियों की भीड़ मंदिर में उमड़ती रही। बाबा नागेश के फौजदारी दरबार में कांवरियों का उत्साह चरम पर था। श्रद्धा और आस्था से भक्तिमय शिव भक्त, भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे थे। बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है..हरहर महादेव जैसे पवित्र जयघोषों से बाबा मंदिर गुंजायमान होता रहा। बोल बम का महामंत्र हर पल कांवरियों की जुबान पर थे। ब...