दुमका, अगस्त 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बांग्ला सावन मेला के 25 वें दिन सोमवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में 55 कांवरियों ने पवित्र जलार्पण कर नागेश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना किया। बांग्ला सावन के अंतिम सोमवार को सामान्य रूट लाइन से कतार बद्ध होकर कांवरियों ने कड़ी सुरक्षा के बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर, स्पर्श पूजा और पवित्र गंगाजल अर्पण कर सुख, समृद्धि की कामना की। बांग्ला सावन और सोमवार के उपलक्ष्य पर दिनभर कांवरियों ने नागेश ज्योतिर्लिंग करते देखे गए। कांवरियों का उत्साह चरम पर थाली। श्रद्धा और आस्था से लेबरेज शिव भक्त, भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे थे, बोल बम के महामंत्र से पूरा मंदिर प्रांगण और कांवरियों की कतार गूंजायमान थी। सोमवार को लेकर बासुकिनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित 3:00 बजे भर को बस्नानाथ मंदिर के कपाट खोले गए इसके ...