जामताड़ा, जुलाई 21 -- बांग्ला सावन की पहली सोमवारी पर हर्षोल्लास से बाबा दुबे का वार्षिक पूजा संपन्न बिंदापाथर,प्रतिनिधि। बांग्ला पंचांग के अनुसार सावन माह के पहली सोमवारी पर फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के धसनियां पंचायत के धतुला गांव में धूमधाम से बाबा दुबे की वार्षिक पूजा का आयोजन हुआ। वार्षिक पूजा को लेकर गांव में चहल-पहल देखी गई। वहीं हर-हर भयहरण बाबा दुबे के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। अहले सुबह से ही तालाब से लेकर बाबा दुबे मंदिर तक श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का अटूट संगम देखने को मिला। जहां श्रद्धालु दंड देकर बाबा दुबे मंदिर तक पहुंचे। वही मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम झा,प्रयाग पांडेय, भुवनेश्वर पांडेय एवं मृत्यंजय पांडेय ने वैदिक रीति-रिवाज से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा को दूध, बताशा, नारियल, ज...