घाटशिला, अगस्त 12 -- घाटशिला, संवाददाता। बांग्ला पंचांग के अनुसार, सावन की अंतिम सोमवारी पर घाटशिला अनुमंडल के शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया। वैसे तो सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली, लेकिन प्रसिद्ध शिव मंदिर बहरागोड़ा के चित्रेश्वर, जादूगोड़ा के सिद्धेश्वर, घाटशिला के काशिडांगा समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े। घाटशिला में शिव मंदिर गोपालपुर, शिव मंदिर मउभंडार, शिव मंदिर ब्लॉक परिसर, शिव मंदिर दाहीगोड़ा, शिव मंदिर घाटशिला मुख्य बाजार में भक्तों ने पूजा की। घाटशिला के मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में संध्या के समय शिव भगवान की आरती के साथ साथ उनका भव्य शृंगार किया गया। दाहीगोड़ा शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी पर महाप्रसाद का वितरण किया गया। दूसरी ओर गोटाशिला में पहाड़ पर भी बंगला सावन के...