रांची, मई 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बिरसा मुंडा पार्क में आयोजित बांग्ला सांस्कृतिक मेला के दूसरे दिन शनिवार को सप्ताहांत होने के कारण दिनभर लोगों की भीड़ जुटती रही। दूसरे दिन की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई, इसमें लगभग 18 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसके बाद मेला परिसर रचनात्मक चित्रांकन कला का साक्षी बना, जिसमें रांची के चित्रकारों ने विभिन्न विषयों पर लाइव चित्रांकन कर, कलाप्रेमियों का दिल जीता। शाम 5.30 बजे साहित्य सभा शुरू हुई, जिसमें बंगाल के प्रसिद्ध साहित्यकार समरेश बसु की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बांग्ला और हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम रंजन सेन ने समरेश बसु के व्यक्तित्व और कृतित्व अपना वक्तव्य दिया। अन्य साहित्यकारों ने भी अपने विचार साझा किए। शाम में परि...